रीवा कलेक्टर रहे ओपी श्रीवास्तव
अब तक रीवा कलेक्टर रहे ओपी श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश के जनसंपर्क संचालक का पदभार ग्रहण कर लिया। श्रीवास्तव ने जनसंपर्क संचालनालय में पहुंचकर पदभर ग्रहण किया। वे अब तक बतौर रीवा कलेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
श्रीवास्तव अन्य जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं। श्रीवास्तव ने अपनी पहचान एक मृदुभाषी, मददगार तथा मिलनसार अफसर केे रूप में बनाई है। संचालनालय में पहुंचने पर अपर संचालक एलआर सिसोदिया, सुरेश गुप्ता, एचएल चौधरी और संयुक्त संचालक जीएस वाधवा ने उनका स्वागत किया।